जगमोहन कॉलेज ऑफ लॉ, खेकड़ा के प्रबंधक श्री प्रनीत मोहन ने बताया कि अप्रैल माह से शिक्षण सत्र आरम्भ हो जाता, जहाँ पूरे भारत मे लॉक डाउन लगा होने की वजह से
छात्र छात्राओं
की शिक्षा पूर्णरूप से बाधित हो रही है ऐसे में छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम जोड़कर रखने तथा बच्चे समय का दुरुपयोग न करते हुए समय का उचित लाभ उठा सके।
जगमोहन कॉलेज ऑफ लॉ, खेकड़ा के प्रबन्धक श्री प्रनीत मोहन, व डायरेक्टर जनरल श्री नरेंद्र शर्मा ने टीचिंग स्टाफ की सहायता से बिना कही एकत्र हुए छात्र छात्रों को उनके मोबाइल न0 कि सहायता से पाठ्यक्रम का प्रत्येक कार्य ऑन लाइन लेक्चर के माध्यम से अपने घरों पर रहकर ही कराएंगे।
लॉक डाउन की बजह से कक्षाएं शुरू नही हो सकी ओर लॉक डाउन को बढ़ता देख पाठ्यक्रम 10-4-2020 से ऑन लाइन शुरू होगया है ताकि छात्र-छात्राओं पर कोर्स का अत्यधिक पढ़ाई का भार न पडे उसी क्रम में छात्र-छात्राओं को मोबाइल के माध्यम से प्रत्येक छात्र को उनके टीचर अपने घर से ही लेक्चर के माध्यम से पाठ्यक्रम कराते रहेंगे।
इस सम्बंध में किसी भी अभिभावक, छात्र छात्राओं को कोई जानकारी लेनी हो तो महाविद्यालय के शिक्षक गणों से ले सकते है *-विकास वर्मा, फरहत जहान, परेश मंगेश शाहने, उपकार त्यागी, हरिओम ठाकुर, सौम्या कांति